ISIS से जुड़ी भारतीय मूल की महिला और साथी दक्षिण अफ्रीका में गिरफ्तार

भारतीय मूल की एक 27 वर्षीय महिला और उसके साथी को एक ब्रिटिश दंपत्ति के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दक्षिण अफ्रीका की विशेष पुलिस इकाई हॉक्स के मुताबिक महिला और उसके साथी पर आईएसआईएस से संबंध रखने का भी आरोप है.
केपटाउन के रहने वाले लापता दंपति का नाम अधिकारियों ने जारी नहीं किया है. माना जा रहा है कि क्वाजुलु-नटाल के व्रीहीड में बिवाने बांध के पास 12 फरवरी को उनका अपहरण किया गया था.
फातिमा पटेल और सैफीदीन असलम डेल वेच्चिओ पर डकैती और चोरी का भी आरोप है. इन लोगों ने दंपत्ति के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आभूषण, कैंप के लिये उपकरण और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदने के लिये किया था. ये सामान जहां से बरामद हुए वहां आईएसआईएस का झंडा लहरा रहा था.
हॉक्स के प्रवक्ता ब्रिगेडियर हंगवानी मुलाउड्जी ने कहा कि पटेल और उसके साथी की निगरानी के दौरान जो जानकारी सामने आई उससे पता चला कि केपटाउन से लापता हुये ब्रिटिश दंपति के अपहरण से उनका कथित संबंध है.