युद्ध खत्म करने के लिए पुतिन से बात करेंगे ट्रंप, इस हफ्ते शांति पर आ सकती है बड़ी खबर

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका बड़ा कदम उठाने वाला है. युद्ध रोकने के प्रयास के तहत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस सप्ताह बातचीत कर सकते हैं. ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने यह जानकारी दी. ट्रंप की ओर से जनवरी में राष्ट्रपति का कार्यभार संभाले जाने के बाद दोनों देशों के नेता दूसरी बार सार्वजनिक रूप से रूस-यूक्रेन युद्ध पर बातचीत करेंगे. ट्रंप और पुतिन ने फरवरी में बातचीत की थी और यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए उच्च स्तरीय वार्ता शुरू करने पर सहमति जताई थी.
विटकॉफ ने ‘CNN’ के ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ कार्यक्रम में रविवार को कहा, ‘मुझे लगता है कि इस सप्ताह दोनों राष्ट्रपतियों के बीच बहुत अच्छी और सकारात्मक चर्चा होगी.’ विटकॉफ ने इस सप्ताह रूस में पुतिन से मुलाकात की, जिसका उद्देश्य यूक्रेन पर देश के आक्रमण को समाप्त करना था. अमेरिकी विशेष दूत ने कहा कि उन्हें जल्द ही एक समझौता होने की उम्मीद है. विटकॉफ ने संभावित वार्ता को लेकर कहा, ‘…मुझे वास्तव में उम्मीद है कि हम यहां कुछ वास्तविक प्रगति देखेंगे।’
यूक्रेन को कुर्स्क में लगा झटका
यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने पुष्टि की है कि उसने सुधजा शहर से अपनी सेना वापस ले ली है. यूक्रेन ने यह घोषणा रूस के उस दावे के कुछ दिनों बाद की है, जिसमें कहा गया था कि उसने इस शहर पर फिर कब्जा कर लिया है. सुधजा, रूस के कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन की ओर से कब्जाए गए सबसे बड़े शहरों में से एक था. यूक्रेनी सेना का इस इलाके को छोड़ना जेलेंस्की के लिए बड़ा झटका है. इसकी वापसी रूस की उस आक्रामक रणनीति को दिखाता है, जिसमें वह यूक्रेनी सेना को पीछे धकेलने में लगा है.