1 गोली के बदले मरेंगे 10 बंधक, पाक को BLA की धमकी

पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक कांड से खलबली मची है. बलूचिस्तान में ट्रेन को अगवा किए 20 घंटे से अधिक हो गए. पाकिस्तान में हाईजैक ट्रेन से शहबाज सरकार बेचैन हो गई है. बीएलए यानी बलूच लिब्रेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को अपने कब्जे में ले रखा है. अब तक बलोचों की डिमांड पूरी नहीं हुई है. बीएलए ने शहबाज सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. बलूच विद्रोहियों ने नया बयान जारी कर पाक सरकार और सेना को हड़काया है. साफ-साफ धमकाया है कि अगर उनकी डिमांड पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो हर एक गोली के बदले 10 बंधक मारे जाएंगे.

दरअसल, बलूच विद्रोहियों ने आज एक बयान जारी किया. बलूच विद्रोहियों ने कहा कि पाकिस्तान सेना ने एक बार फिर स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना आक्रमण किया है. उसने ड्रोन हमले किए और दो गोले दागे. इस आक्रमण में कोई भी विद्रोही मारा नहीं गया. सभी लड़ाके सुरक्षित हैं. यह हमला इस बात का प्रमाण है कि पाकिस्तान कैदियों की अदला-बदली के मामले में कोई भी गंभीर निर्णय लेने में असमर्थ है.

बलोच ने खोली पाक सेना की पोल
विद्रोहियों ने चेतावनी दी कि अगर पाक सेना उनकी चेतावनी को नजरअंदाज करती है तो बमबारी के जवाब में 10 और बंधकों को मार दिया जाएगा. यदि पकिस्तान सेना ने एक भी गोली और चलाई तो 10 बंधक सैन्य कर्मियों को मार दिया जाएगा. विद्रोहियों ने कहा कि जाफर ट्रेन पर हमारा नियंत्रण मजबूत बना हुआ है. 12 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है. इस तथ्य को स्वीकार करने की जगह पाकिस्तान प्रशासन और उसके सैन्य संस्थान झूठे प्रचार के माध्यम से अपनी लाचारी और विफलता को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं. पाकिस्तान बता रहा है कि उसकी पकड़ मजबूत हो गई है जबकि युद्ध के मैदान पर इसकी वास्तविकता बिल्कुल विपरीत है.

पाक को बीएलए ने दी धमकी
विद्रोहियों ने यह दावा भी किया कि अभी तक कोई भी विद्रोही मारा नहीं गया है. पाकिस्तानी अधिकारी कैदियों की अदला-बदली के मामले में लापरवाही बरत रहे हैं. जबकि विद्रोही अंतरराष्ट्रीय कानूनों और नैतिक सिद्धांतों का पालन कर रहे हैं. फैसला अब दुश्मन के हाथ में है. या तो वे गंभीरता दिखाएं या अपने कर्मियों के शव इकट्ठा करने की तैयारी करें.