ट्रंप के खिलाफ आए एलन मस्क

टैरिफ वार से पूरी दुनिया में हाहाकार है. अमेरिका भी इससे अछूता नहीं है. शेयर बाजारों की लंका लगी है. डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से खुद एलन मस्क को भी तगड़ा वाला झटका लगा है. उनकी संपत्ति करीब इस साल 135 अरब डॉलर कम हुई है. माना जा रहा है कि ट्रंप के टैरिफ की वजह से उनकी कंपनियों में बड़ी गिरावट आई है. इस बीच खबर है टैरिफ के झटके को देख खुद एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप से गुपचुप बात की और टैरिफ को हटाने की अपील की.

जी हां, टेस्ला के सीईओ और डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के चीफ एलन मस्क ने खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से गुपचुप तरीके से नए टैरिफ को वापस लेने का अनुरोध किया. हालांकि, ट्रंप ने उनके अनुरोध को अनसुना कर दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चीन से आने वाले सामान पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी के बाद एलन मस्क ने सार्वजनिक रूप से इसका विरोध किया था. लेकिन द वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति से इन उपायों को कम करने के लिए सीधी अपील भी की. रिपोर्ट में कहा गया है कि एलन मस्क ने ट्रंप के साथ टैरिफ पर सीधी बातचीत की. उन्होंने आक्रामक टैरिफ को रोकने की कोशिश की लेकिन उनके प्रयास सफल नहीं हुए.

एलन मस्क और ट्रंप आमने-सामने?
यह तब सामने आया है, जब डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह चीनी सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे जो पहले से घोषित 34 प्रतिशत के अलावा होगा. एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अर्थशास्त्री मिल्टन फ्रीडमैन का एक वीडियो भी शेयर किया. इसमें उन्होंने बताया कि कैसे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सभी को लाभ पहुंचाता है- जिसका अर्थ है कि बढ़े हुए टैरिफ वैश्विक सहयोग के लिए खराब हैं.