कनाडा में एक और भारतीय का बहा खून, चाकू से गोद कर की गई हत्या, पुलिस की गिरफ्त में हमलावर

भारत और कनाडा के बीच रिश्तों खराब हो चुके हैं. कनाडा में रहने वाले वाले चरमपंथी भारत के नागरिकों खासकर हिंदूओं के खिलाफ हिंसा मचाते रहते हैं. हाल के दिनों में भारतीयों के खिलाफ कनाडा में क्राइम में भी इजाफा हुआ है. ताजा मामले में शनिवार के तड़के एक भारतीय नागरिक की हत्या कर दी गई. हमलावर ने चाकू घोंप कर उसकी हत्या की. भारतीय दूतावास ने इसकी जानकारी दी.
भारतीय दूतावास के अनुसार, शनिवार की सुबह ओटावा के निकट रॉकलैंड में एक भारतीय नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. एक्स पर एक पोस्ट में दूतावास ने यह भी बताया कि घटना के बाद संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है. कनाडा में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘ओटावा के निकट रॉकलैंड में चाकू घोंपकर भारतीय नागरिक की दुखद मौत से हम बहुत दुखी हैं. पुलिस ने बताया है कि संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है. हम स्थानीय सामुदायिक संघ के माध्यम से शोक संतप्त परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर हैं.’