ट्रंप ने भारत के साथ कर दिया खेल, 26 दिखाकर 27 परसेंट लगा दिया टैरिफ

वॉशिंगटन: पूरी दुनिया को जिस बात का डर था आखिरकार वही हुआ. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए टैरिफ का ऐलान कर दिया है. ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद भारत के लिए एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है. पहले बताया गया था कि भारत पर अमेरिका ने 26 फीसदी का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है, लेकिन अब कहा जा रहा है कि भारत पर 26 नहीं बल्कि 27 फीसदी टैरिफ लगेगा. अमेरिका के राष्ट्रपति ने वाइट हाउस के गार्डन में खड़े होकर टैरिफ का ऐलान किया. दरअसल, अपने इस ऐलान के दौरान उन्होंने एक पोस्टर दिखाया. इस पोस्टर पर एक लिस्ट थी, जिसमें बताया गया था कि किस देश पर कितना टैरिफ लगा है.



ट्रंप ने कहा कि भारत उनके सामानों पर 52 फीसदी का टैक्स लगाता है. उन्होंने पोस्टर दिखाते हुए बताया कि भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगेगा. इसके अलावा वाइट हाउस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिस्ट जारी की है, जिसमें दिख रहा है कि भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया गया है. लेकिन अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि वाइट हाउस के आधिकारिक आदेश में भारत पर 26 नहीं बल्कि 27 फीसदी का टैरिफ लगाया जाएगा. आधिकारिक दस्तावेज को ही सही माना जाएगा, ऐसे में यह तय है कि भारत पर 26 नहीं बल्कि 27 फीसदी टैरिफ लगेगा.

भारत के लिए हो सकता है अवसर!
ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) के संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि ट्रंप की ओर से टैरिफ लगाना भारत के लिए वैश्विक व्यापार और विनिर्माण में अपनी स्थिति मजबूत करने का एक मौका हो सकता है. उन्होंने कहा कि भारत से निर्यात होने वाले सामानों जैसे स्टील, एल्युमीनियम और ऑटो पर 25 फीसदी टैक्स लगेगा. फार्मास्यूटिकल्स, सेमीकंडक्टर, तांबा और ऊर्जा उत्पादों को टैरिफ से छूट मिलेगी. शेष उत्पादों के लिए भारत पर 27 फीसदी का रेसिप्रोकल टैरिफ लगेगा. उन्होंने कहा कि चीन (54), वियतनाम (46) जैसे देशों पर भारत के मुकाबले काफी ज्यादा टैक्स लगा है. भारतीय सामानों पर यह अपेक्षाकृत कम टैक्स भारत को कई क्षेत्रों में बढ़त दे सकता है.