म्यांमार में भूकंप से 1000 लोगों की मौत, थाईलैंड में भी पसरा मातम

म्यामांर और थाईलैंड में भूकंप ने तबाही मचा दी है. म्यांमार में तो भूकंप की विनाशलीला देखने को मिल रही है. हर ओर बिखरी इमारतें हैं, चीख-पुकार की आवाजें हैं और दर्दनाक भयावह मंजर. म्यांमार, थाईलैंड और बैंकॉक में आए भूकंप ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया. भारत समेत दुनिया के कई देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है. भारत ने तो आनन-फानन में मदद की सामग्री भेज भी दी. साथ पीएम मोदी ने हर संभव दोनों देशों को मदद का भरोसा जताया है. म्यांमार में मौतों का आंकड़ा हजार पहुंच गया है.

म्यांमार और बैंकॉक में भूकंप के झटके
भूकंप में अब तक 14 बार धरती डोल चुकी है. म्यांमार में शुक्रवार को जब भूकंप आया तो ऐसा लगा धरती का विनाश हो गया. भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई थी. इसका केंद्र म्यांमा के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के निकट पास जमीन की गहराई में था. मांडले में भूकंप से कई इमारतें ढह गई. थाईलैंड में भूकंप के झटके बैंकॉक महानगरीय क्षेत्र में महसूस किए गए. थाईलैंड में आए भूकंप की तीव्रता इससे थोड़ी सी ही कम थी. वहां भी खूब तबाही मची. कई इमारतें जमींदोज हो गईं. चीन के यूनान और सिचुआन प्रांतों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे.