मुंबई से दुबई सिर्फ 2 घंटे में, जब 2200 KM तक पानी के अंदर चलेगी ट्रेन

सिर्फ 2 घंटे में मुंबई से दुबई, यह सपना नहीं सच है और जल्द साकार होने वाला है. दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय सलाहकार ब्यूरो लिमिटेड की योजना के अनुसार, दुबई और मुंबई के बीच अंडर वाटर रेल लिंक प्रस्तावित किया गया है, जिससे दोनों देशों के बीच यात्रा का समय घटकर केवल दो घंटे रह जाएगा. हाई-स्पीड ट्रेन 600 से 1,000 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी. यह परियोजना कुछ साल पहले प्रस्तावित की गई थी, लेकिन इसकी मंजूरी या विकास पर कोई बड़ा अपडेट नहीं आया है.
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल एडवाइजर ब्यूरो लिमिटेड का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाले एक यूट्यूब अकाउंट ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दिखाया गया है कि रेल लिंक बनने के बाद कैसा दिखेगा. हालांकि, इसकी जटिल इंजीनियरिंग जरुरतों के कारण इस परियोजना में अरबों डॉलर का निवेश होने की उम्मीद है.