कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर, 2-3 आतंकी छिपे होने की आशंका

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हिरानगर क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान अंर्तराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधियों के बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एक जोरदार एनकाउंटर शुरू हो गया है। इस घटना की शुरूआत तब हुई जब गांव सयाल में संदिग्ध लोगों को देखा गया। जिससे सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गयी। सुरक्षा बलों ने तत्काल कार्यवाही करते हुए विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान की लांच किया हैै सेना, विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल मिलकर रणनीतिक ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। ताकि किसी भी संभावित खतरे से जल्द से जल्द निपटा जा सके।
2-3 आतंकी छिपे होने का संदेह
सूत्रों के अनुसार इलाके में 2-3 संदिग्ध आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षा बल सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी सुरक्षा चूक न होने पाये और जल्द ही स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके।
एनकाउंटर में एक युवती घायल
आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच चल रही एनकाउंटर के दोरान बताया जा रहा है कि एक लड़की घायल हो गयी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। शुरूआती गोलीबारी के बाद आतंकी पहले कांटेक्ट प्वॉइंट से भाग ने में कामयाब रहे। ऐसा कहा जा रहा है कि तलाशी अभियान जारी रहेगा। कल सुबह होते ही इसमें तेजी लाई जायेगी। इस दौरान बीएसएफ ने जम्मू में अंर्तराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। अग्रिम चौकियों पर चौकसी बढ़ा दी गयी है। क्योंकि खुफिया इनपुट से पता चला है कि समूहों और अधिक आतंकी घुसपैठ का प्रयास कर सकते हैं।
घने जंगल में जॉइंट टीम चला रही सर्च अभियान
एक विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सर्च आपरेशन लॉन्च किया गया हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के विशेष अभियान समूह की टीमों ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया.सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के एक भारी हथियारों से लैस समूह को रोकने की कोशिश कर रही है और भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई. घने जंगलों वाला इलाका होने की वजह से बताया जा रहा है कि ऑपरेशन में समय लग सकता हैं।