मुरादाबाद में चूहों के आतंक से लोग परेशान, घरों की हिला डाली नींव, लोग परेशान

अभी तक आपने सुना होगा कि शहर के लोग बंदरों के आतंक से परेशान हैं या कुत्तों के आतंक से परेशान हैं. लेकिन यूपी के मुरादाबाद में लोग कुत्तों और बंदरों नहीं बल्कि चूहों के आतंक से परेशान हैं. चूहों ने पूरे शहर को खोखला करना शुरू कर दिया है. जिसको लेकर नगर निगम ने सुध ली है और नगर निगम द्वारा अब इन चूहों को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी.
मुरादाबाद में पहले भी चूहों को पकड़ने के लिए नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जा चुका है. यह अभियान वार्ड नंबर-41 असालतपुरा भुडे के चौराहे में चूहों को पकड़ने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में अभियान चलाया था. इस अभियान में नगर निगम को सफलता मिली है. जिसको देखते हुए निगम अब पूरे शहर में यह अभियान चलाएगा. इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी होगा. निगम चूहों को पकड़ने पर करीब 30 लाख रुपये खर्च करेगा.
घरों की नींव कर रहे खोखले
पुराने शहर में चूहे गलियों के साथ ही घरों की नींव भी खोखले कर रहे हैं. चूहों के कारण सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हो रही हैं. शहर में सैकड़ों चूहों की फौज जमीन को खोखला कर घरों की नींव हिला रहे हैं. कई घरों के लकड़ी के दरवाजे भी चूहों ने खराब कर दिए हैं. लगातार शिकायत के बाद नगर निगम ने चूहों को पकड़ने का जिम्मा केंद्रीय भंडारण निगम को दिया. भंडारण निगम की ओर से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में वार्ड नंबर-41 असालतपुरा भूड़ में चूहों को पकड़ने का काम शुरू किया गया. निगम का दावा है कि पायलट प्रोजेक्ट में सफलता मिली है. अब तक रसायनिक विधि का प्रयोग करके कुल 683 चूहों को पकड़ा जा चुका है. निगम द्वारा पकड़े गए चूहों को पशु शव निस्तारण केंद्र पर ले जाया गया. अब निगम पूरे शहर में चूहों की समस्या को दूर करने के लिए टेंडर निकालेगा. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी मोहल्लों में चूहों को पकड़ने का काम किया जाएगा.