कलात में आईईडी धमाके में पाकिस्तानी के 5 सैनिकों की मौत, बीएलए ने ली जिम्मेदारी

नई दिल्ली. पाकिस्तान के कलात में हुई आईईडी हमले की जिम्मेदारी ब्लूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। मंगलवार को हुए इस हमले में पाकिस्तान सेना के 5 सैनिक मारे गये थे। यह हमला कलात में हरबोई इलाके में हुआ है। BLA के प्रवक्ता जीयंद बलूच के हवाले से एक बयान जारी किया है। जिसमें पाकिस्तानी सेना पर हाल ही में हुए हमले का विवरण दिया गया है। बीएलए ने दावा किया है कि उसके सदस्यों ने मंगलवार को पाकिस्तानी सेना के काफिले में एक वाहन पर रिमोर्ट नियंत्रित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस से हमला किया है।
BLA ने क्या कहा
ग्रुप का दावा है कि विस्फोट में 5 पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों की तत्काल मौत हो गयी। 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनमें मेजर रैंक का एक अधिकारी भी शामिल है। बीएलए ने आगे दावा किया है कि धमाके में टारगेट किया गया वाहन पूरी तरह से नष्ट हो गया। BLA के बयान के अनुसार पाकिस्तानी सेना 24 मार्च 2025 से हरबोई और आसपास के इलाकों में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही थी। समूह द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उसके लड़ाकों ने काफिले को सफलतापूर्वक निशाना बनाया है। जिससे सेना को अगले दिन पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा है।
हताहतों और पीछे हटने के दावों की अभी तक स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की गयी है। बीएलए के बयान में पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के किसी आधिकारिक बयान का हवाला नहीं दिया गया है। 10 मार्च के बाद से यह बीएलए द्वारा किया गया है। तीसरा बड़ा हमला है। जब जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया गया और 100 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों और नागरिकों की मौत हो गयी थी। जैसा कि बीएलए ने दावा किया था और पिछले हफ्ते नोशकी में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला किया गया था।