1 अप्रैल से बड़ी राहत, देशभर में कम हुए एलपीजी सिलेंडर के दाम

1 अप्रैल से देशवासियों को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हो गए हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कमी की घोषणा की, जिससे होटल कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी. राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर के दाम में करीब 41 रुपये की कटौती की गई है.


कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में यह कटौती, हर महीने कच्चे तेल की कीमतों और अन्य बाजार कारकों के आधार पर किया जाने वाला मासिक संशोधन का हिस्सा है. इससे पहले कंपनियों ने 1 मार्च को सिलेंडर के दाम में 6 रुपये की वृद्धि और 1 फरवरी को 7 रुपये की कटौती की थी. वहीं, दिसंबर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की दरों में 62 रुपये की भारी वृद्धि देखी गई. हालांकि, इस ताजा कटौती से रेस्तरां, होटल और अन्य व्यवसायों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है जो थोक एलपीजी आपूर्ति पर निर्भर हैं.