लालू प्रसाद यादव से लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी कर रही पूछताछ

पटना. लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद यादव से ED की पूछताछ जारी है. हालांकि लालू यादव के ED ऑफिस पहुंचते ही सबसे पहले अधिकारियों ने उनका हालचाल लिया. ईडी के अधिकारियों ने लालू यादव को पूछताछ के लिए रूम में बिठाया और उनसे उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर करवाए. सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों ने लालू यादव से कुशलक्षेम पूछते हुए कहा कि आप पहले थोड़ा आराम कर लीजिए. पानी, चाय या कॉफी लेंगे?
वहीं इस पर लालू यादव ने भोजपुरी अंदाज में ईडी के अधिकारियों को जवाब देते हुए कहा कि ठीक बानी. इस दौरान उनकी बेटी मीसा भारती भी उनके साथ मौजूद थीं. हालांकि पूछताछ की प्रक्रिया सिर्फ लालू यादव के साथ हो रही है. लालू यादव का हालचाल लेने के बाद ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार ईडी के अधिकारी सवालों कि लंबी लिस्ट लेकर लालू से पूछताछ कर रहे हैं. इस दौरान लालू यादव से उनके पास जमीन आने के स्त्रोत को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं.
वहीं लालू यादव से पूछताछ को लेकर ईडी ऑफिस के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. ईडी ऑफिस के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. वहीं लालू यादव के ईडी दफ्तर पहुंचे बाहर आरजेडी समर्थकों का जमावड़ा लग गया. ईडी दफ्तर के बाहर मौजूद आरजेडी समर्थक लालू यादव के समर्थन में अपनी बात कहते दिखे.