500 पलंग के आरोग्यधाम सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का भव्य भूमिपूजन समारोह आयोजित

ग्वालियर -विकसित भारत के निर्माण के लिये स्वस्थ भारत जरूरी है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इस दिशा में सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। लेकिन इसके लिये केवल सरकार ही नहीं समाज को भी आगे आना होगा। आरोग्यधाम प्रकल्प वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के साथ यह काम बखूबी ढंग से कर रहा है। यह बात केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोग्यधाम सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय के भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए कही। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भेजे गए शुभकामना संदेश का वाचन भी किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्य क्षेत्र सह कार्यवाह हेमंत मुक्तिबोध, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, मनीष सिंघल, तराणेकर स्मृति सेवा न्यास के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता व आरोग्यधाम संचालन समिति के अध्यक्ष मनोज सिंघल मंचासीन थे।
ग्वालियर में गोले का मंदिर के समीप एमआईटीएस कॉलेज के सामने नर सेवा, नारायण सेवा के ध्येय को लेकर तराणेकर स्मृति सेवा न्याय द्वारा लगभग 500 करोड़ रूपए की लागत से लगभग 2 लाख वर्गफीट क्षेत्र में 500 पलंग के आरोग्यधाम सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय का निर्माण होने जा रहा है।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि जो राष्ट्र स्वस्थ व शिक्षित मनुष्य तैयार करने में सक्षम होता है, उस राष्ट्र को आगे बढ़ने से विश्व की कोई शक्ति नहीं रोक सकती। आरोग्यधाम प्रकल्प उसी भाव के साथ मानव कल्याण व मानव सेवा में जुटा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि चिकित्सा का क्षेत्र अत्यंत व्यापक है। केन्द्र व राज्य सरकार अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं के लिये लगातार काम कर रहीं हैं। लेकिन हर व्यक्ति तक अच्छी चिकित्सा सुविधायें पहुँचे, इसके लिये समाजसेवी व स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग की भी जरूरत होती है। इस परिकल्पना को आरोग्यधाम प्रकल्प मूर्तरूप दे रहा है। आरोग्यधाम आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लोगों को उचित मूल्य पर अच्छी से अच्छी सुविधायें मुहैया करा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मध्य क्षेत्र सह कार्यवाह हेमंत मुक्तिबोध ने कहा समाज देवता यानि आमजन की सेवा के लिये आरोग्यधाम प्रकल्प ने ग्वालियर में अत्याधुनिक सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय बनाने का संकल्प लिया है।
आरंभ में केन्द्रीय मंत्री द्वय, विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्य वक्ता मुक्तिबोध सहित अन्य अतिथिगणों ने गेंती फावड़ा से विधि विधान पूर्वक आरोग्यधाम सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय का भूमिपूजन किया। अतिथियों ने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण व दीप प्रज्ज्वलन भी किया। कार्यक्रम का संचालन आरोग्यधाम संचालन समिति के सदस्य श्री मधुसूदन भदौरिया ने किया। अंत में तराणेकर न्यास के सचिव श्री सुरेश गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत वंदे मातरम के सामूहिक गायन के साथ हुआ।
मुख्यमंत्री ने भेजा संदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तराणेकर स्मृति सेवा न्यास द्वारा बनाए जा रहे आरोग्यधाम सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय के लिये अपना शुभकामना संदेश भेजा। भूमिपूजन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के संदेश का वाचन मधुसूदन भदौरिया ने किया।
सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में यह सुविधाएं उपलब्ध होंगीं
कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि उच्च गुणवत्ता, उचित मूल्य के सिद्धांत पर संचालित आरोग्यधाम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल संचालित होगा। इसमें कई अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध रहेंगी। जिसमें सेंटर फॉर लिवर एंड बिलिअरी रोग, सेंटर फॉर रीनल डिसीज एंड ट्रांसप्लांट, सेंटर फॉर ओंकोलॉजी एंड सर्जरी, सेंटर फॉर कार्डियक केयर-एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, कार्डियक सर्जरी (छोटे चीरे द्वारा), बायपास सर्जरी, मिनमली इंवेसिव, वॉल्व रिपेयर एवं रिप्लेसमेंट सर्जरी, टीवी हार्ट फेल्युर, बच्चों की हार्ट सर्जरी, न्यूरोलॉजी, एंडोस्कोपी, ब्रेन स्पाइन सर्जरी, न्यूरो नेविगेशन, ब्रेन सर्जरी, एंडो वैस्कूलर, टेस्ट ट्यूब बेबी, न्यूरो सर्जरी, रोबोटिक सर्जरी, बर्न यूनिट एवं ट्रांसप्लांट यूनिट (किडनी,लीवर) शामिल हैं।