भारतीय जैन मिलन क्षेत्रीय क्रमांक 2 का 38वां वार्षिक अधिवेशन 2 दिवसीय अधिवेशन 1500 से प्रतिनिधि होंगे शामिल

ग्वालियर. भारतीय जैन मिलन क्षेत्रीय क्रमांक 2 का 38वां वार्षिक अधिवेशन 29 और 30 मार्च को जैन सिद्धक्षेत्र सोनागिर स्थित विशाल धर्मशाला में आयोजित किया गया है। अधिवेशन में संभाग की 115 शाखायें शामिल होगी। आयोजन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। श्रेष्ठ सेवा कार्यो के लिये शाखाओं को अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा।
यह गेम खेले जायेंगे
जैन समाज के प्रवक्ता ने बताया कि अधिवेशन का शुभारंभ 29 मार्च को दोपहर 2 बजे होगा। 115 शाखाओं के अध्यक्ष, मंत्री और सदस्य शामिल होंगे। हाउजी, तोल मोल के बोल, कपल्स गेम, सरप्राइज गेम, सांस्कृतिक नृत्य, नाटिका मंचन, लक्की ड्रॉ और भजन संध्या जैसे कार्यक्रम होंगे। क्षेत्रीय क्रमांक 2 के पदाधिकारियों को अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। 30 मार्च को सुबह 8 बजे जैन ध्वजारोहण, दीप प्रज्वलन, बैंड प्रस्तुति, मंच उद्घाटन, चित्र आवरण, महावीर प्रार्थना और अतिथि स्वागत होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद क्षेत्रीय सचिवीय प्रतिवेदन, अतिथि उद्बोधन और क्षेत्रीय अवॉर्ड सेरेमनी होगी।
115 शाखाओं के 1500 से ज्यादा सदस्य होंगे आयोजन में शामिल
क्षेत्रीय अध्यक्ष अनीता जैन और क्षेत्री मंत्री महेन्द्र जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि ग्वालियर संभाग की 115 शाखाओं के 1500 से ज्यादा पदाधिकारी और सदस्य अधिवेशन में भाग लेंगे। ग्वालियर, मुरैना, भिण्ड, मेहगांव, शिवपुरी, मोहना, कोलारस, श्योपुर, मालनपुर, गोहद, अम्बाह, बामौर, घाटीगांव, डबरा, मगरौनी, नरवर और भितरवार सहित कई स्थानों से प्रतिनिधि पहुंचेंगे। वर्षभर किये गये सेवा कार्यो का लेखाजोखा पेश किया जायेगा। उत्कृष्ट सेवा कार्यो के लिये शाखाओं को सम्मानित किया जायेगा।