जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में जल संरक्षण के कार्य प्रारंभ

पृथ्वी तालाब एवं वीरपुरा तालाब का कार्य हुआ प्रारंभ
ग्वालियर – जल संरक्षण और संवर्धन के लिये प्रदेश भर में 30 मार्च से 30 जून तक “जल गंगा संवर्धन” अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। अभियान के तहत शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में जल संरचनाओं को संरक्षित करने के कार्य हाथ में लिए गए हैं। ग्वालियर जिले में शहरी क्षेत्र में वार्ड-61 के पृथ्वी तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य हाथ में लिया गया है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में घाटीगाँव की ग्राम पंचायत निरावली के ग्राम वीरपुरा तालाब के संरक्षण का कार्य हाथ में लिया गया है।
कलेक्टर रुचिका चौहान एवं नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने रविवार को वार्ड क्र.-61 में स्थित पृथ्वी तालाब के जीर्णोद्धार एवं संरक्षण के लिये आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर जन सहभागिता से जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा बड़ी संख्या में वृक्षारोपण भी किया गया। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि शहरी क्षेत्र के अधिक से अधिक जल संरचनाओं के संरक्षण और संवर्धन के कार्य हाथ में लिए जाएं। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी जल संरक्षण व जल संवर्धन के कार्यों को किया जा रहा है। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद, अपर आयुक्त नगर निगम श्री मुनीष सिकरवार, श्री विजय राज सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
जल संरक्षण के कार्य में सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और अधिक से अधिक लोगों का सहयोग और सहभागिता के साथ कार्य किया जाए।
“जल गंगा संवर्धन” अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में भी घाटीगाँव ग्राम पंचायत के ग्राम वीरपुरा में स्थित तालाब की पार को मजबूत करने का कार्य श्रमदान के माध्यम से प्रारंभ किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, सीईओ जिला पंचायत विवेक कुमार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।