JAH के न्यूरोलॉजी की डॉक्टर रेखा ने की आत्महत्या, फंदे पर लटका मिला शव

ग्वालियर. गजराराजा मेडीकल कॉलेज (जीआरएमसी) के जमुना हॉस्टल में शनिवार की रात मेडीकल छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक जयारोग्य चिकित्सालय (जेएएच) के न्यूरोलॉजी विभाग से डीएम (डॉक्टरेज ऑफ मेडीसन) की पढ़ाई कर रही थी। इससे पहले वह एमडी कर चुकी थी। घटना की खतर मिलते पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची, शुरूआती जांच के बाद शव को पीएम में रखवा दिया गया है। डॉ. रेखा रघुवंशी 31, अशोकनगर की निवासी है।
रात को स्टडी के बाद की आत्महत्या
हॉस्टल की अन्य छात्राओं के अनुसार शनिवार की रात में डॉ. रेखा ने खाना खाया, फिर स्टडी करने के बाद सोने चली गयी। देर रात लगभग 12 बजे जब क्लास मेट रूम में पहुंची तो देखा कि रेखा रेलिंग से बंधे फंदे पर लटकी हुई मिली। उसने पाया कि रेखा की मौत हो चुकी है। छात्रा ने फौरन हॉस्टल वॉर्डन को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही हॉस्टल प्रशासन औरे मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ घटनास्थल पर पहुंचे।
रात में स्टडी के बाद किया सुसाइड
हॉस्टल की अन्य छात्राओं के मुताबिक शनिवार रात में डॉ. रेखा ने खाना खाया, फिर स्टडी करने के बाद सोने चली गई। देर रात करीब 12 बजे जब क्लास मेट रूम में पहुंची तो देखा कि रेखा रेलिंग से बंधे फंदे पर लटकी हुई थीं। उसने पाया कि रेखा की मौत हो चुकी है। छात्रा ने फौरन हॉस्टल वॉर्डन को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही हॉस्टल प्रशासन और मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ मौके पर पहुंचे। डॉ. रेखा के भाई रोहित ने बताया कि शुक्रवार को उससे बातचीत हुई थी, लेकिन उसने किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया था। रविवार सुबह पिता और भाई ग्वालियर पहुंचे, जहां बेटी का शव देखकर वे रो पड़े। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मृतका का मोबाइल जब्त कर लिया गया है, जिससे जांच में मदद मिलने की उम्मीद है।