दूल्हें ने मजाक बनाया तो ट्रांसपोर्टर और उसके साले को मारी गोली
ग्वालियर. ट्रांसपोर्टर और उसके साले की गोली मारने का कारण बताते हुए आरोपी ने पुलिस से कहा है कि दोनों उसका मजाक बना रहे थे। दोनों ने अफवाह फैला दी थी कि उसकी शादी में खाना कम पड़ गया। आरोपी ने शादी को लेकर सपने देखे थे। जब इसी शादी की कोई यह कहकर बदनामी करे कि बारातियों को खाना नहीं मिला तो गुस्से में आ गया।
घटना 16 नवम्बर की देर रात की है। 12 नवम्बर का ही आरोपी की देवउठनी ग्यारस के दिन शादी हुई थी। पुलिस ने दूल्हें और उसके दो दस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। हमले में ट्रांसपोर्टर और उनके साले घायल हो गये थे। ट्रांसपोर्टर की कमर तो साले के हाथ में गोली लगी थी।
हाथ की मेहंदी नहीं छूटी, जाना पड़ा जेल
एसडीओपी बेहट संतोष पटेल, बिजौली थाना प्रभारी प्रीति भार्गव ने घटना के 24 घंटे के अंदर अजीत समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसडीओपी ने बतायाहमले के आरोप में अजीत, संजय गुर्जर को अरेस्ट किया गया, जबकि नरेंद्र यादव को सबूत मिटाने और हमलावरों को भागने में मदद करने पर गिरफ्तार किया है। सभी को सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।