ग्वालियर में बैंक में बैठी इंतजार करती रही मां और बेटी कर गई कांड
ग्वालियर. एक बेटी ने अपने ही परिवार के साथ कांड कर डाला और लाखों रूपए का चूना लगा गई। बेटी करीब 20 तोला सोने के जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गई है जिसकी पहले तो भाई व परिवार वाले तलाश कर रहे थे और अब पुलिस भी तलाश कर रही है। बेटी मां को भरोसे में लेकर बैंक के लॉकर में जेवरात रखने का कहकर साथ लेकर गई थी और बैंक में ही मां को छोड़कर जेवरात लेकर भाग गई जिसके बाद से उसका फोन भी बंद जा रहा है।
पति से अलग रहती थी
ग्वालियर शहर में रहने वाले रवि कुमार (बदला हुआ नाम ) ने बताया कि उन्होंने कुछ साल पहले अपनी बहन संचिता (बदला हुआ नाम) की शादी की थी लेकिन पति से अनबन होने के कारण बहन संचिता अलग रहने लगी। वो किराया का कमरा लेकर रहती थी और उसका घर पर आना जाना था। कुछ दिन पहले संचिता घर पर आई और मां से कहा कि आजकल चोरियां बहुत हो रही हैं इसलिए बैंक में लॉकर लिया है जिसमें तुम भी अपने जेवरात रख दो। मां को संचिता ने करीब दो दिन तक मनाया और फिर 20 तोले के सोने के जेवरात लेकर मां के साथ बैंक चली गई।
बैंक में बैठी रही मां, बेटी कर गई कांड
संचिता मां और जेवरात लेकर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित एचडीएफसी बैंक पहुंची। जहां लॉकर में जेवरात रखने की बात कहकर मां को एक जगह बैठा दिया और चली गई। काफी देर तक मां इंतजार करती रही लेकिन जब संचिता नहीं आई तो मां ने बेटे रवि को फोन किया। रवि बैंक पहुंचा और संचिता की तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। उसका मोबाइल नंबर भी बंद जा रहा था जिसके बाद रवि थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। जो जेवरात संचिता साथ लेकर गई है उनकी कीमत करीब 25 लाख रूपए बताई गई है। पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।