ग्वालियर में कट्टा दिखाकर मेडिकल स्टोर संचालक से लूट की कोशिश
ग्वालियर. शहर में दो बदमाशों ने कट्टा दिखाकर एक मेडिक संचालक से लूट की कोशिश की। घटना बुधवार रात की है। शुक्रवार को इसका सीसीटीवी सामने आया, हालांकि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज नहीं किया है। राहुल गुप्ता ने पुलिस को बताया कि दोनों बदमाशों में से एक बदमाश ने कमर से कट्टा निकालकर उनके ऊपर तान कर खडा हो गया था। दूसरा बदमाश दुकान के अंदर घुसा और उनके गल पर हाथ मारकर सोने की चेन लूटने का प्रयास किया लेकिन उस समय वह अपने गले में सोने की चेन नहीं पहने हुआ था। लूट करने के दौरान बदमाशों ने संचालक से गाली-गलौज भी की थी।
बदमाश धमकाकर गए अगर शोर मचाया तो गोली मार देंगे
कुछ मिनट बाद दूसरा बदमाश भी कट्टा लेकर दुकान के अंदर घुस आया और दुकान के गल्ले को चेक करने लगा था। लेकिन बदमाश ने गलत गल्ला खोला था जिस गले में पैसे रखे थे उसे बदमाश ने खोला ही नहीं था। जिस कारण दुकान में रखी रकम बच गई थी। जब बदमाशों को दुकान में कुछ नहीं मिला तो वह कट्टा दिखाकर संचालक को धमकाते हुए वहां से चले गए, लेकिन जाते हुए बदमाश उसे धमकाकर गए कि अगर शोर मचाया तो उसे गोली मार देंगे।
दहशत भरे थे वो पल
बदमाशों के भागने के बाद संचालक ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस थाने पहुंचकर की। मेडिकल स्टोर संचालक का कहना है कि वह पल दहशत भरा था। मैं ज्यादा विरोध करता तो मेरी जान भी जा सकती थी। घटना का पता चलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा जहां जांच पड़ताल के बाद जब पुलिस ने दुकान में लगे CCTV कैमरे चेक किया तो उसमें बदमाशों की पूरी घटना कैद हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।