ग्‍वालियर में अजब गजब मामला, गंदगी फैलाने पर भैंसें जब्त कीं

ग्वालियर. स्वच्छ सवेक्षण 2024 के तहत अब गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ नगर निगम के अमले ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। गुरूवार को वार्ड 14 में सार्वजनिक रास्ते पर भैंस बांधने औ गोबर से गंदगी होने पर दो भैंसों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। जब संबंधित भैंस मालिक ने 9 हजार रुपये का जुर्माना भरा तब भैंसों को छोडा गया। इसके साथ ही शहरभर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 31 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया।
चार दिन में आठ करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य
नगर निगम के अधिकारियों ने अब संपत्तिकर वसूली में तेजी लाने के लिए अमले को कसना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने आगामी चार दिन में आठ करोड़ रुपये की वसूली करने का लक्ष्य सहायक संपत्तिकर अधिकारियों और कर संग्रहकों को दिया है। इसके लिए बाकायदा विधानसभावार वसूली में पिछड़ने वाले कर्मचारियों को लक्ष्य दिए गए हैं।