ग्वालियर आए ​​​​​​​मनोज तिवारी बोले राहुल गांधी साजिशों का पुलिंदा

ग्वालियर. ग्वालियर आए भोजपुरी एक्टर व भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी साजिशों का पुलिंदा है। दुनिया में जितनी भी भारत विरोधी शक्तियां है सभी राहुल गांधी के साथ लग गई है। इन सभी के केंद्र में राहुल खडे हुए है। भाजपा सांसद ने कहा कि राहुल नहीं चाहते है कि इस देश में लोग एक रहें। वे अपनी जाति तो कभी नहीं बताएंगे। संसद में एक दिन जब भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने इतना ही बोला कि कुछ लोग अपनी जाति बताते नहीं और दूसरों की पूछते रहते है। तब राहुल गांधी का संसद में जबाव था कि यह मुझे गाली दे रहे है। अगर जाति पूछना उस समय गाली थी तो राहुल गांधी क्यों पूरे देश की 140 करोड जनता को जातिगत जनगणना कहकर गाली दे रहे हैं।
बुधवार दोपहर भाजपा सांसद ग्वालियर पहुंचे। यहां कुछ करीबियों से मिलने के बाद वे बागेश्वर धाम के लिए रवाना हुए। बागेश्वर धाम रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में सवाल किए, ‘क्या आपने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) का अध्यादेश फाड़ते हुए संसद में नहीं देखा, उनको यह अधिकार किसने दिया।