सड़क चौडीकरण में बाधक दुकानों के बाहर रखे सामान को हटाया
ग्वालियर 5 शिवनगर कॉलोनी मोती झील स्थित सड़क पर दामोदर शर्मा द्वारा अतिक्रमण कर कॉलम निर्माण किया जा रहे थे । इसकी शिकायत मिलने पर नगर निगम की भवन शाखा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए JCB मशीन की मदद से अतिक्रमण को हटावाया। भवन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमा के अंतर्गत सड़क एवं सार्वजनिक मार्गाे पर अतिक्रमण करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज गुरुवार को वार्ड क्रमांक 5 स्थित मोती झील क्षेत्र में निर्मित शिवनगर कॉलोनी की सडक पर दामोदर शर्मा द्वारा कॉलम खडे कर अतिक्रमण किया जा रहा था। शिकायत मिलने पर भवन अधिकारी, मदाखलत अधिकारी, क्षेत्राधिकार ने जेसीबी के माध्यम से कॉलम को तोडा गया।
दुकानों के बाहर रखे सामान को हटाया
ग्वालियर – नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। मदाखलत अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज नया बाजार चौराहा से लोहिया बाजार तक दुकानों के बाहर सड़क पर रखे सामान मेट, फाइबर शीट, पलंग, ग्रीन नेट, स्टैंड बोर्ड, लोहे की रेक जप्त कर डी बी सीटी स्थित मुख्यालय भेजा गया। निरीक्षक ग्रामीण विधानसभा श्री विशाल जाटव एवं दल (ग्रामीण,पूर्व) द्वारा कार्यवाही की गई।