फर्जी नम्बर प्लेट से दौड़ा रहा था कार, पुलिस ने दबोचा तो बोला-किश्ते ड्यू हैं रिकवरी वाले परेशान करते हैं बदली नम्बर प्लेट

ग्वालियर. एक ऐसी कार सड़क पर फर्राटे भर रही थी जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर तो कुछ ओर था, लेकिन नम्बर प्लेट पर रजिस्ट्रेश्न नम्बर कुछ ओर लिखा हुआ था। पुलिस चेकिंग में कार और इसका ड्रायवर पकड़ा गया। ड्राइवर का एक साथी भाग निकला। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।
कार ड्राइवर ने बताया है कि उसकी कार फायनेंस है और कुछ किश्त नहीं भर पाये हैं रिकवरी वाले कार खींचकर न ले जाये, इसलिये नम्बर प्लेट बदलकर कार चला रहा था। वहीं पुलिस को शक है कि जिस तरह से कार सवार का साथी भागा है। इस कार का उपयोग किसी घटना में हुआ है या होने जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
शहर के झांसी रोड थाना के प्रभारी मंगल सिंह पपोला ने बताया कि मंगलवार रात एसआई आशीष शर्मा टीम के साथ रेलवे पुल के पास विक्की फैक्ट्री पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक कार आते हुए दिखाई दी। रुकने का इशारा करते ही ड्राइवर ने अनदेखा करते हुए कार निकालने का प्रयास किया। पहले से ही अलर्ट पुलिसकर्मियों ने कार के सामने बैरिकेड्स लगा दिए। पुलिस ने दस्तावेज मांगे तो कार सवारों ने दस्तावेज घर पर होना बताया।
रजिस्ट्रेशन नंबर ऑनलाइन सर्च करते ही कार सवार एक हुआ फरार
पुलिस ने जब कार के रजिस्ट्रेशन नंबर को ऑनलाइन सर्च करना शुरू किया, ठीक इसी बीच कार में सवार एक युवक वहां से भाग निकला, जबकि दूसरे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इंजन नंबर और चेसिस नंबर से सर्च किया तो पता चला कि कार का सही रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 07 जेडएल-5229 है, जबकि कार पर एमपी 07 जेडएल-0590 लिखा हुआ था।
मामला दर्ज कर शुरू की पूछताछ, वारदात में उपयोग की आशंका
पुलिस ने पकड़े गए युवक से पूछताछ की तो उसने अपना परिचय अभिषेक जाटव पुत्र रामदुलारे जाटव निवासी विवेक कॉलोनी पुलिया के पास बताया। भागने वाले की पहचान प्रिंस कुमार निवासी थाटीपुर के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी का कहना है कि उसकी कार की किस्तें ड्यू हैं और फाइनेंस वाले कार खींचकर न ले जाएं, इसलिए वह रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट बदलकर वाहन चला रहा था। उधर, पुलिस का मानना है कि कार का इस्तेमाल किसी वारदात में होना प्रतीत हो रहा है। किस्त वाली बात है तो एक कार सवार डरकर भागता नहीं।