जब गोली चली तब कहां और क्या कर रहे थे डोनाल्ड ट्रंप

नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर मारने की कोशिश हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को निशाना बनाकर फिर गोली चली है. हालांकि, इस गोलीबारी में डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह सेफ हैं. रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स के पास यह गोलीबारी हुई है. महज दो महीने के भीतर यह दूसरी घटना है, जब डोनाल्ड ट्रंप को टारगेट करके गोली चली है. इससे पहले जुलाई में पेंसिलवेनिया की एक रैली के दौरान उन पर गोली चली थी. एफबीआई ने लेटेस्ट गोलीबारी को भी हत्या का प्रयास बताया है. फिलहाल, डोनाल्ड ट्रंप सेफ हैं और उन्होंने हुंकार भरकर कहा कि वह न झुकेंगे और न ही सरेंडर करेंगे.

फिलहाल, डोनाल्ड ट्रंप को टारगेट कर गोल्फ कोर्स के पास गोली चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से अमेरिकी पुलिस ने एके-47 राइफल बरामद किया है. लॉ इन्फॉर्समेंट अफसरों के मुताबिक, जब आरोपी हमलावर को कार से बाहर निकाला गया तो उसके पास कोई हथियार नहीं था. हमलावर का नाम रेयान वेस्ली राउथ है. उसने झाड़ियों में राइफल और अन्य सामान को छोड़ दिया था. लॉ इन्फॉर्समेंट अफसरों को एके-47 शैली की एक राइफल मिली, जिसमें एक स्कोप था. इसके बाद दो बैकपैक्स, जो बाड़ पर लटकाए गए थे और उनमें सिरेमिक टाइल थी और एक गोप्रो. आरोपी हमलावर झाड़ियों में छिपा था और वहीं से ट्रंप को टारगेट करने की फिराक में था.