हिज्बुल्लाह के नये चीफ सफीद्दीन को भी इजरायल ने मार गिराया, विस्फोटों से दहला बेरूत
नई दिल्ली. हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरूल्लाह के मारे जाने के बाद उसके संभावित उत्तराधिकारी माने जा रहे है। हाशिम सफीद्दीन का इजरायल ने निशाना बनाते हुए हमला किया है। लेबनानी रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए इजरायली मीडिया ने दावा किया है। कि आईडीएफ ने कथित तौर पर बेरूत के दहिहह उपनगर में हाशेम सफीद्दीन को मारने की कोशिश की। रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायली हमला नसरूल्लाह को मारने वाले हमले से कहीं ज्यादा बड़ा था।
द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार गुरूवार को आधी रात में इजरायल ने बेरूत पर भीषण हवाई हमले किये। ऐसा कहा जा रहा है कि उस वक्त सफीद्दीन एक अंण्डरग्राउण्ड बंकर मेंहिजबुल्लाह के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहा था। इजरायल द्वारा नसरूल्लाह कोमारने के बाद से यह इस क्षेत्र में की गयी सबसे भीषण बमबारी में से एक थी। 3 इजरायली अधिकारियों ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि हमलों में सफीद्दीन समेत हिज्बुल्लाह के प्रमुख नेताओं की एक बैठक को निशाना बनाया गया है। हालांकि इसे लेकर इजरायली रक्षा बलोिं या लेबनान में हिज्बुल्लाह की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।