डोनाल्ड ट्रंप के जीतते ही नरम पड़े जिनपिंग के तेवर
नई दिल्ली: अमेरिका में फिर एक बार ट्रंप सरकार पर मुहर लग गई. अमेरिका की जनता ने जनादेश दे दिया. कमला हैरिस हार गईं और डोनाल्ड ट्रंप की फिर व्हाइट हाउस में वापसी हो गई. बहुत ही टफ फाइट में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को पटखनी दे दी. अमेरिका की सत्ता में डोनाल्ड ट्रंप के आते ही अब उसके सबसे बड़े दुश्मन चीन के भी तेवर नरम पड़ गए हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई संदेश भेजा है. बधाई संदेश की भाषा देखकर लगता है कि जिनपिंग खौफजदा हो गए हैं. यही वजह है कि सबको बार-बार गीदड़भभकी देने वाला चीन अब इतिहास की बात कर दुश्मनी खत्म करने की दुहाई दे रहा है. जिनपिंग ने इतिहास की दुहाई देकर कहा है कि टकराव से हमेशा नुकसान ही हुआ है. डोनाल्ड ट्रंप चीन के कट्टर आलोचक रहे हैं. ऐसे में जिनपिंग की भाषा से लगता है कि ट्रंप के आते ही जिनपिंग अमेरिका के सामने नतमस्तक हो गया है.
सबसे पहले जानते हैं जिनपिंग का बधाई संदेश
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर बधाई दी. ट्रंप की वापसी पर लगे हाथ जिनपिंग ने चीन और अमेरिका से बातचीत और संवाद को मजबूत करके मतभेदों को दूर करने का सही तरीका खोजने का आह्वान किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शी जिनपिंग ने ट्रंप को भेजे अपने बधाई संदेश में दोनों देशों से बातचीत और संवाद को मजबूत करने, मतभेदों को ठीक से दूर करने और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग का विस्तार करने का आह्वान किया.
जिनपिंग ने दी इतिहास की दुहाई
शी जिनपिंग ने कहा, ‘मैं चीन और अमेरिका से पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग का विस्तार करने का आग्रह करता हूं. मैं नए युग में चीन और अमेरिका के साथ आने के लिए सही रास्ता चाहता हूं.’ उन्होंने कहा कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले दोनों देशों को बातचीत और संवाद को मजबूत करना चाहिए. जिनपिंग ने कहा कि इतिहास गवाह है कि चीन और अमेरिका को सहयोग से फायदा और टकराव से नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि एक स्थिर, ठोस और टिकाऊ चीन-अमेरिका संबंध दोनों देशों के साझा हितों की पूर्ति करता है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करता है.
अब संबंध की बात करने लगे जिनपिंग
ट्रंप के आते ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उम्मीद जताई कि चीन और अमेरिका के संबंध अब बेहतर होंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों पक्ष आपसी सम्मान, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और फायदे वाले सहयोग के सिद्धांतों को कायम रखेंगे. बातचीत और संवाद को मजबूत करेंगे. मतभेदों को ठीक से दूर करेंगे और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग का विस्तार करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी चुनावी इतिहास में सबसे उल्लेखनीय वापसी करते हुए बुधवार को दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीता. डेमोक्रेट ने कमला हैरिस पर अपना दांव खेला था, जबकि रिपब्लिकन की ओर से ट्रंप मैदान में थे.