डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब निशाने पर कमला हैरिस, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा ऑफिस
अमेरिका के उप राष्ट्रपति और वर्तमान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस की एरिजोना के चुनावी ऑफिस में मंगलवार की रात गोलीबारी हुई. पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. पुलिस के मुताबिक आधी रात के बाद किसी ने ऑफिस पर गोलियां बरसाई. पुलिस विभाग ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के चुनावी अभियान के ऑफिस के पास गोलियों से हुए नुकसान का पता चला है. आपको बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चुनावी रैली के दौरान दो बार जानलेवा हमले हो चुके हैं.
जन सूचना अधिकारी सार्जेंट रयान कुक ने बताया, ‘रात में ऑफिस के अंदर कोई नहीं था. लेकिन, इस घटना ने उस बिल्डिंग में काम करने वालों और आस-पास के लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं पैदा करती है.’ वहीं, पुलिस के डिटेक्टिव्स घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. वहां, मौजूद सबूतों की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि कर्मचारियों और आम लोगों के लिए उस क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के लिए कथित तौर पर अतिरिक्त उपाय किए जा रहे हैं.
दो बार हमला हो चुका है
कमला हैरिस के लोकल ऑफिस के कर्मचारी जब घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि सामने की खिड़कियों से गोलियां चलाई गई हैं. यह दूसरी बार है, जब हाल के दिनों में ऑफिस पर गोलियां चलीं हैं. पुलिस ने बताया कि 16 सितंबर को आधी रात के ठीक बाद, सामने की खिड़कियों पर बीबी गन या पेलेट गन से गोली चलाई गई.
डोनाल्ड ट्रम्प पर हत्या का प्रयास
यह घटना डोनाल्ड ट्रम्प पर दूसरी हत्या के प्रयास के कुछ समय बाद हुई है. ट्रंप हमला के आरोप में हवाई के रहने वाले 58 वर्षीय साल रयान राउथ को तब गिरफ़्तार किया गया. सीक्रेट सर्विस ने उन्हें फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में ट्रंप के नेशनल गोल्फ क्लब में एके-47, एक गोप्रो कैमरा और अन्य सामान के साथ छिपे हुए देखा. उस समय, पूर्व राष्ट्रपति उस स्थान पर गोल्फ खेल रहे थे. सीक्रेट सर्विस ने देखते ही गोली चला दी. लेकिन, राउथ कार से भाग गया. हालांकि, बाद में उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया.