ग्वालियर में मौसम बिगाड़ रहा सेहत, हाथ-पैरों में दर्द के साथ गला व उल्टी-दस्त के मरीज बढ़े

ग्वालियर. मौसम में आ रहे बदलाव के चलते लगातार लोगों की सेहत पर भी बुरा असर पड रहा है। इसमें कई लोगों को खंसी के साथ गला खराब और वायरल इंफेक्शन ने घेर रखा है। वहीं कुछ मरीजों को उल्टी, दस्त, पीलिया आदि समस्या बनी हुई है। इस मौसम में उमस से भी लोग काफी परेशान हो रहे है। ऐसे ही मरीजों की संख्या जेएएच में बढकर अब 20 से 25 प्रतिशत तक हो गई है। इन समस्याओं से हर वर्ग के लोग परेशान हो रहे है। इसे ठीक होने में लगभग 1 सप्ताह का समय लग रहा है। वहीं कुछ लोग बारिश के मौसम में गीला होने से भी बीमार हो रहे है।
ओपीडी में बच्चे भी बढ़े
केआरएच में बच्चों की संख्या भी तेजी बढ़ी है। इन बच्चों को पेट की काफी खराबी आ रही है। यह बच्चे तीन से चार दिन में ठीक हो पा रहे हैं। वहीं कुछ बच्चों की मलेरिया की भी जांच कराई जा रही है।
डेंगू और मलेरिया की भी जांचें बढ़ी
बारिश के इस मौसम में लोगों को काफी परेशानी आ रही है। इसके चलते डॉक्टर भी डेंगू और मलेरिया की जांच लिखकर करा रहे हैं। लगातार बुखार न उतरने के बाद यह जांच डॉक्टर लिख रहे हैं।
यह रखे सावधानी
साफ पानी का ही इस्तेमाल करें।
पानी को उबालकर पिए।
घरों के आसपास पानी को जमा नहीं होने दे।
ताजा खाना ही खाएं।
खाने को ढंक कर ही रखें।