18 सितंबर तक ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर से गुजरने वाली दो दर्जन ट्रेनें रद्द
ग्वालियर. दिल्ली के नजदीक पलवल और ग्वालियर के पास हेतमपुर स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर चल रहे अलग-अलग कार्यों के चलते मध्य प्रदेश के चार महानगरों ग्वालियर, भोपाल, इंदौर और जबलपुर सहित अन्य जिलों से गुजरने वाली दो दर्जन ट्रेनें पांच सितंबर से 18 सितंबर तक रद्द रहेंगी। इनमें गतिमान और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल है। इसके अलावा 30 से अधिक ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा।
कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट यानी तय स्टेशन से पहले ही खत्म कर दिया जाएगा तो र्क ट्रेनों को विभिनन स्टेशनों पर 10 मिनट से लेकर 90 तक के लिए रोककर चलाया जाएगा। इसका प्रभाव गुरूवार से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर दिखाई दिया। यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करते देखा है। कुछ यात्रियों ने बस और निजी वाहनों से अपनी यात्रा की। लंबी दूरी की ट्रेनों के रद्द होने से त्योहारी सीजन में यात्रा करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पडेगा।