कोटा-ग्वालियर के बीच चलेंगी 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
ग्वालियर. रेल प्रशासन ने परीक्षा के दौरान अतिरिक्त यात्रीभार को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 09801/09802 और 09803/09804 कोटा-ग्वालियर-कोटा परीक्षा विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है।
ये ट्रेनें मध्य प्रदेश के ग्वालियर, रुठियाई, गुना, अशोकनगर और बीना जिलों से होकर गुजरेंगी।
ट्रेन संख्या 09801: कोटा-ग्वालियर (25 नवंबर)
यह ट्रेन 25 नवंबर को कोटा स्टेशन से रात्रि 9:25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन
रात 12:05 बजे रुठियाई
रात 12:30 बजे गुना
रात 1:30 बजे अशोकनगर
सुबह 3:40 बजे बीना पहुंचेगी।
वहीं मार्ग के अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन सुबह 9:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 09802: ग्वालियर-कोटा (26 नवंबर)
यह ट्रेन 26 नवंबर को ग्वालियर स्टेशन से सुबह 10:25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन
शाम 6:00 बजे बीना
शाम 7:45 बजे अशोकनगर
रात 9:05 बजे गुना
रात 9:50 बजे रुठियाई पहुंचेगी।
वहीं मार्ग के अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन अगले दिन रात 2:00 बजे कोटा पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 09803: कोटा-ग्वालियर (27 नवंबर)
यह ट्रेन 27 नवंबर को कोटा स्टेशन से रात्रि 9:25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन
रात 12:05 बजे रुठियाई
रात 12:30 बजे गुना
रात 1:30 बजे अशोकनगर
सुबह 3:40 बजे बीना पहुंचेगी।
मार्ग के अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन सुबह 9:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 09804: ग्वालियर-कोटा (28 नवंबर)
यह ट्रेन 28 नवंबर को ग्वालियर स्टेशन से सुबह 10:25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन
शाम 6:00 बजे बीना
शाम 7:45 बजे अशोकनगर
रात 9:05 बजे गुना
रात 9:50 बजे रुठियाई पहुंचेगी।