नॉर्थ ईस्ट प्रथम, उड़ीसा द्वितीय व महाराष्ट्र को मिला तृतीय पुरस्कार

ग्वालियर। उरवाई गेट स्थित ग्वालियर किले की चट्टान, उस पर चढ़तीं गर्ल्स कैडेट्स और उन्हें गाइड करते विशेषज्ञ। 3 एमपी गर्ल्स बटालियन की ओर से आयोजित किए जा रहे रॉक क्लाइंबिंग कैंप में 9 राज्यों से आईं गर्ल्स कैडेट्स ने रॉक क्लाइंबिंग की। इस दौरान एक्सपर्ट गुरमोहन सिंह ने कहा कि रॉक पर चढ़ते समय अपना वजन आगे की तरफ रखें, इससे आपको चढ़ने में आसानी होगी। साथ ही कोशिश करें कि आपका घुटना ज्यादा रॉक से न टकराए।

उन्होंने कैडेट्स की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। इसके बाद ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर केडीएस झाला ने कैंप का निरीक्षण किया और रॉक क्लाइंबिंग का प्रथम पुरस्कार नॉर्थ ईस्ट, द्वितीय पुरस्कार उड़ीसा तथा तृतीय पुरस्कार महाराष्ट्र को दिया। इस अवसर पर कमान अधिकारी कर्नल सुखविंदर सिंह, डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल जीएस मुस्तफा, सूबेदार मेजर अमर सिंह बलराज सिंह, जीसीआई कमलजीत कौर, नायक पवन कुमार, दीपक सिंह, हवलदार सूर्यकांत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।