प्रबंध संचालक के आदेश को भी नही मानती विद्युत कंपनी की ठेका कंपनियां
ग्वालियर- मध्य प्रदेश संविदा एवं ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष एलके दुबे ने बताया कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए यूनिफार्म एवं परिचय पत्र संबंधित ठेका कंपनियों से उपलब्ध कराने हेतु संगठन द्वारा सक्षम अधिकारियों के संज्ञान में लाते हुए शीघ्र प्रदान करवाने का आग्रह किया था साथ ही प्रबंध संचालक मध्यक्षेत्र को भी अवगत कराया गया था । तदोपरांत प्रबंध संचालक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल द्वारा समस्त क्षेत्रीय अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 1 मई को निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अतिआवश्यक आदेश जारी किया गया कि तत्काल सभी आउटसोर्स ठेका कंपनियों से अनुबंध के अनुसार सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को यूनिफॉर्म एवं पहचान पत्र दिलवाया जाए जिससे कर्मचारियों फील्ड में जाते समय उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग लेने, बिल वसूली करने , FOC, एवं अन्य कार्यालयीन कार्य करने में कठिनाई न हो किंतु 05 माह बीत जाने के बाद भी आउटसोर्स ठेका कंपनियां आउटसोर्स कर्मचारियों को यूनिफॉर्म एवं पहचान पत्र नही दे रही है। जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि आउटसोर्स कंपनियां प्रबंध संचालक के आदेश को भी नही मान रही है एवं पूरी तरह से निरंकुश हो चुकी है ।
प्रबंध संचालक मध्य क्षेत्र से मांग करता है कि भोपाल , ग्वालियर रीजन में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को शीघ्र अनुबंध के अनुसार यूनिफॉर्म ,पहचान पत्र एवं सभी आवश्यक सुविधाएं शीघ्र प्रदान करवाया जावे ।