ग्वालियर में सेना में अग्निवीर भर्ती स्थल की ऐन वक्त पर अनुमति निरस्त

ग्वालियर. भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए जिस स्थल अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांगजन स्पोर्टस सेंटर पर तैयारियां चल रही थीं गुरूवार को अचानक ही केंद्र की ओर से अनुमति निरस्त कर दी गई। अब दिव्यांगजन स्टेडियम में सेना अग्निवीर भर्ती नहीं होगी। यह सूचना मिलते ही अग्निवीर सेना भसर्ती की तैयारियों में जुटे अफसर भी हैरत में है।
शहरी आबादी से दूर स्थल की तलाश
अब असमंजस की स्थिति यह है कि इतने कम समय में नए स्थल का चयन कैसे किया जाए। बताया जा रहा है कि नए स्थल को तलाश जा रहा है जो कि शहरी आबादी से थोडा दूर हो। ग्वालियर सहित प्रदेश के 10 जिलों के अभ्यर्थी शारीरिक प्रवीणता परीक्षा देने ग्वालियर आएंगे।
पुलिस मुख्यालय से मांगा अतिरिक्त फोर्स
इसलिए सुरक्षा के भी कडे इंतजाम करने होंगे। इसके चलते पुलिस मुख्यालय से भी अतिरिक्त फोर्स मांगा गया है। ग्वालियर पुलिस ने दो कंपनियां मांगी है। 90 पुलिसकर्मी तो परीक्षास्थल पर ही तैनात होंगे। इस संबंध में ग्वालियर पुलिस ने पत्र भी लिखा है।