बेचने के लिए रखीं थीं एक्सपायर्ड टाॅफी 104 डिब्बे मिले, माैके पर ही जलवाईं
गली-मोहल्लों व गांव में बिकने वाली सस्ती एक्सपायर्ड टॉफी सेहत खराब कर सकती हैं। लश्कर एसडीएम अनिल बनवारिया ने इसी तरह की सूचना पर गिरवाई में औचक जांच की। उन्हें मां भगवती प्रोडक्ट पर चॉकलेट से भरे 104 जार ऐसे मिले, जिनकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी। श्री बनवारिया ने टीम बुलाकर उन्हें नष्ट करवा दिया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोविंद नारायण सरगैंया व सतीश शर्मा ने कहा कि एसडीएम के बुलावे पर टीम गिरवाई पहुंची। मौके पर परवेज बाधवा मिले। इनकी मौजूदगी में ग्लौरी ब्रांड चॉकलेट टॉफी व रंग का नमूना लिया गया। परिसर में रखी एक्सपायर्ड टॉफी के खुले में लाकर जला दिया गया। एक्यपायर्ड टॉफी की कीमत 15 हजार रुपए आंकी गई है।
इन्हें बिक्री के लिए रखा गया था। श्री सरगैंया ने कहा कि जार में बंद टॉफी ग्लौरी मिल्की, कच्चा आम स्ट्रॉबैरी और चाकलेट थीं। उन्होंने कहा कि तीन महीने पहले भी इस परिसर की जांच की गई थी पर नमूनों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।
2 कारोबारियों पर किया जुर्माना
पांच फरवरी को अपर कलेक्टर आशीष तिवारी ने दो कारोबारियों पर डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना किया है। इनमें एक मोहना की रघु डेयरी है, इसके यहां से दूध के नमूने में गड़बड़ मिली थी। कुछ समय पहल मोहना में डेयरी संचालक पर रासुका भी लग चुका है। दूसरा जुर्माना धौलपुर के राधेश्याम बघेल पर हुआ है। श्री बघेल से बर्फी का नमूना लिया गया था। अपर कलेक्टर न्यायालय के मुताबिक जांच रिपोर्ट आने के बाद अभी 90 और प्रकरणों में जुर्माने की कार्रवाई होनी है।