पंजाब में अंबानी और अडानी के 1400 मोबाइल टॉवर को नुकसान पहुंचाया गया
कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहा किसान आन्दोलन कब समाप्त होगा। यह तो समय ही बतायेगा। लेकिन इस आन्दोलन ने पंजाब की दूरसंचार व्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया है। ऐसे में यह सवाल लाजमी हो गया है कि वह आन्दोलन की आड़ में असामाजिक तत्व अपने नापाक इरादों को अंजाम दे रहे हैं, अंबानी और अडानी समूह के विरोध में पंजाब में कई ठिकानों पर रिलायंस जियो के टॉवर को नुकसान पहुंचाया गया, जिससे दूरसंचार व्यवस्था पर असर पड़ा हैं।
मुख्यमंत्री की अपील का कोई असर नहीं
किसान आन्दोलन शुरू होने के बाद से पंजाब मेंअभी तक लगभग 1400 टॉवर तोड़े जा चुके हैं। पिछले 24 घंण्टों में ही कई टॉवरों को नुकसान पहुंचाने की खबर सामने आयी है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि अंबानी और अडानी से जुड़ी कंपनियों किसानों से अनाज नहीं खरीदतीं, इसके बावजूद टॉवरों को निशाना बनाया जा रहा है यहां तक कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अपील का भी कोई खास असर नहीं हुआ हैं।
एक महीने लगातार जारी है किसानों का प्रदर्शन
टॉवर एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसियेशन (टीएआईपीए) ने इस संबंध में सीएम से गुहार लगाई थी। एसोसियेशन से मुख्यमंत्री से आग्रह किया था कि वह किसानों से गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल न होने की अपील करें। इसके बाद सीएम कार्यालय ने बयान जारी करके किसानों से संयम से काम लेने और टॉवरों को नुकसान नहीं पहुचाने की अपील की थी। आपको बता दें कि नये कृषि कानूनों को लेकर किसान पिछले एक माह से आन्दोलन कर रहे हैं। सरकार के साथ पूर्व में उनकी बातचीत भी हुई थी लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल सका हैं।