रेत माफियाओं पर भारी एसडीओ श्रद्धा पांढरे, एक दिन में 7 ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त कर राजसात की कार्यवाही

वन विभाग की टीम लगातार रेत व खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है और इसके बावजूद खनन माफिया पीछे हटने के लिये तैयार नहीं है। आज वन विभाग के अमले ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 7 ट्रेक्टर ट्रॉली रेत व पत्थरों की पकड़ी है। वन विभाग की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में खलबली मच गयी है। वन विभाग की एसडीओ श्रद्धा पांढरे के नेतृत्व में यह कार्यवाही लगतार की जा रही है। रात 2 बजे ही एसडीओ पांढरे खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये पहुंच गयी।

आज सुबह अपनी टीम के साथ कैलारस में एक ट्रेक्टर ट्रॉली पत्थर और एक अवैध रेत से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली के खिलाफ राजसात की कार्यवाही की है। कैलारस से वापिस मुरैना आते समय जौरा के पास अवैध उत्खनन करके बिना रॉयल्टी के ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्रॉली पकड़ीं । इन ट्रालियों को चालक सहित गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही के लिये थाने के सुपुर्द कर दिये हैं और इसके साथ ही मुरैना के आरटीओ बैरियर के पास आगे डम्पर लगाकर अवैध रेत से भरी 3 ट्रेक्टर ट्रॉलियों को पकड़ा हैं।

एसडीओ ने यह बताया

इस मामले में एसडीओ श्रध्दा पांढरे ने बताया कि कैलारस में दो ट्रैक्टर ट्रॉली, जौरा में दो ट्रैक्टर ट्रॉली और मुरैना में तीन रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त की है। कुल 7 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जप्त कर कार्यवाही के लिए सुपुर्द कर दिया हैं। वन टीम और पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।