नशे का सौदा कर कमाई दौलत से बनाए थे तीन अवैध मकान, एंटी माफिया मुहिम में तोड़े
पहली बार किसी ड्रग माफिया पर जिला प्रशासन, पुलिस व नगर निगम ने इस तरह का एक्शन लिया है। ड्रग माफिया कल्लू उर्फ नजर खान पहले युवाओं को नशे की लत लगाता था। बाद में उन्हीं से इसकी तस्करी कराता है। उसने गैंडेवाली सड़क धोबीघाट पर नशे की काली कमाई से तीन अवैध मकान बना रखे थे। इन संकरी गलियों से ही वह अपने नशे का कारोबार चलाता था। गुरुवार दोपहर जिला प्रशासन ने उसके अवैध निर्माण को धराशायी कर दिया। संकरी गलियां होने पर जेसीबी नहीं जा सकती थी, इसलिए हथौड़े और घन से तीनों मकान तोड़े गए हैं।
शहर में एंटी माफिया मुहिम के चलते इस बार ड्रग माफिया को टारगेट किया गया है। गैंडेवाली सड़क पर कल्लू उर्फ नजर खान, बहादुर दोनों यहां तीन अवैध बने मकानों से ही नशे का पूरा कारोबार करते थे। यह मकान भी नशे की काली कमाई से बनाए गए थे। जिला प्रशासन की एंटी माफिया मुहिम के तहत बनी सूची में इनका भी नाम था। गुरुवार दोपहर जिला प्रशासन, पुलिस और मदाखलत अमला के साथ धोबीघाट पहुंच गया। संकरी गलियां थी इसलिए जेसीबी नहीं जा सकती थी। अमले ने हथौड़े और घन से मकानों को तोड़ना शुरू किया, लेकिन तभी कल्लू और बहादुर के घर की महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया। पर पहले से ही महिला पुलिस तैयार थी। पुलिस फोर्स देखकर विरोध कर रहीं महिलाओं के तेवर ढीले पड़ गए। वह चुपचाप वहां से हट गईं। करीब 5 घंटे की तोड़फोड़ के बाद मकानों को इस लायक तोड़ दिया गया है कि वह वापस रहने लायक न बचें। इनके तीन मकान बहोड़ापुर में भी तोड़े जाएंगे।
सुबह से थी तैयारी
जहां तोड़फोड़ की गई है वहां सुबह से ही पुलिस फोर्स ने घेराबंदी शुरू कर दी थी। पहले तो इतना फोर्स देखकर आसपास के लोग घबरा गए थे, लेकिन जब दोपहर में जिला प्रशासन और नगर निगम का अमला पहुंचा तो पता लगा कि माजरा एंटी ड्रग माफिया एक्शन का है।
10 दिन पहले पकड़ा गया था
जिसके तीन मकान तोड़े हैं वह ड्रग माफिया कल्लू बेहद शातिर है। 10 दिन पहले ही उसे 25 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। तब खुलासा हुआ था कि वह सालों से धोबी घाट से पूरे शहर में नशे का कारोबार कर रहा था। उसका काम था युवाओं को नशे की लत लगाकर फिर उनको तस्करी में लगाने का। यही कारण था कि उस पर कार्रवाई की गई है।