हाईकोर्ट की रोक के बावजूद पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण
भोपाल. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाले पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 को लेकर विवाद खड़ा हो गया। इसमें पुलिस मुख्यालय की चयन शाखा ने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रविधान किया है जबकि हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा रखी है। इसके कारण हाईकोर्ट की अवमानना की स्थिति पैदा हो गई है इसलिए सरकार नए सिरे से आरक्षण का प्रविधान कर सकती है। सरकार ने अगले महने उपचुनाव में युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए इस समय चार हजार पुलिस आरक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।
विज्ञापन जारी, लेकिन आवेदन दिसंबर से
पीईबी ने आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए विज्ञापन भले ही अभी जारी कर दिया है लेकिन आवेदन की प्रक्रिया दिसंबर से शुरू होगी। अब तब सामान्यत पीईबी की परीक्षाओं में विज्ञापन जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू होती रही है। इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 7 जनवरी रहेगी और परीक्षा 6 मार्च से शुरू होगी।