पानी किल्लत: पीएचई अधिकारियों ने मोबाइल डाले आउट ऑफ कवरेज एरिया मोड पर
ग्वालियर। ग्वालियर महानगर में गर्मी के मौसम में जैसे जैसे पानी की किल्लत बढती जा रही है वैसे वैसे ही पीएचई के अधिकारियों को तनाव की स्थिति पैदा हो रही है। इससे निजात पाने के लिए अब अधिकारियों ने सबसे सरल तरीका निकाला है कि अपना फोन आउट ऑफ कवरेज एरिया मोड पर डाल दिया है। जनता या कोई भी अधिकारी कॉल करते रहते हैं उनका मोबाइल आउट ऑफ कवरेज एरिया बोलता रहता है।
महानगर में इन दिनों पेयजल की किल्लत कई इलाकों में बढ गई है। कहीं तो यह किल्लत पानी एक दिन छोड कर आने से है तो कहीं तकनीकी रूप से । कई जगह अधिकारियों ने ना जाने क्यों पाइप को या तो जोडा नहीं या फिर डाला ही नहीं। इन सबका परिणाम जनता को भुगतना पड रहा है, और अधिकारी आज भी मलाई खा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि कई अधिकारियों के घरों में पानी बेहताशा फैलता रहता है। उनकी कारें आज भी पानी की किल्लत में कई लीटर पानी से साफ हो रहीं हैं, कमी होने पर बिना चार्ज दिए पानी का टेंकर उनके घर में पानी उतार कर आ रहा है। मगर जनता का पिसना जारी है। कई जगह बोर नीचे उतर गये हैं। पानी एक दिन छोडकर आने से नलों में पानी आ नहीं रहा है। ऐसे में बेचारी जनता क्या करे। वह परेशान होकर पानी का इंतजाम करने में लगी रहती है। वहीं पीएचई के अधिकारी मलाई खाकर सो रहे हैं। एक पीएचई कर्मी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि पीएचई के अधिकारी पानी की किल्लत को बनाए रखना चाहते हैं। क्योंकि जब पानी के लिए जनता चिल्लाएगी तो वह जो काम एक रूपये में होता है उसे अत्यावश्यक बताकर चौगुने भाव में करवाएंगे। इस समस्या से अधिकारियों के मजे हैं और उन्हें पानी की किल्लत के चलते और मलाई खाने को मिल रही है। पीएचई कर्मी ने बताया कि इसी के चलते वह अपना मोबाइल की सिम निकाल कर फिर से लगा लेते हैं जिससे वह लगातार आउट ऑफ कवरेज एरिया बताता रहे और अधिकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बता सकें कि वह तो क्षेत्र में थे। मोबाइल नेटवर्क की समस्या होने से घंटी नहीं बज सकी। वहीं अधिकारियों ने अपने मातहतों को कुछ ऐसे नंबर दिये हैं जिससे उनसे कभी बहुत समस्या बढ जाए तो बात हो सके। वहीं अधिकारी क्षेत्र में ना घूम कर अपने घरों में सोते रहते हैं। सूत्र बताते हैं कि अधिकतर अधिकारी घरों पर ही रहकर काम करते हैं उन्हें अपने क्षेत्र का ज्ञान भी नहीं है कि कौन सी लाइन में पानी है या गंदा पानी आ रहा है। सब कुल मिलाकर पीएचई के अधिकारी मलाई खा रहे हैं और बेचारी जनता उनके कारण पिस रही है। वहीं अधिकारी अपने नंबर को बंद कर घर में सो रहे हैं।