एलएनआईपीई में ग्रीष्मकालिन शिविर का शुभारंभ
ग्वालियर। लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान में शहीद सेंकेड लेफ्टिनेंट शशींद्र सिंह (पूर्व छात्र, वीर चक्र पुरस्कार विजेता) की याद में 45 दिनों के ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ आज ब्रिगेडियर तपन लाल शा (कमांडेट, ओ.टि.ए, ग्वालियर) के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विशिष्ट अतिथि प्रो. जे.पी वर्मा (प्रभारी कुलपति, एलएनआईपीई) रहें।
समारोह के आरंभ में मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर शाॅ व विशिष्ट अतिथि कुलपति प्रो. वर्मा समेत सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर शाॅ नेे इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सभी का ग्रीष्मकालीन शिविर में स्वागत किया व शिविर को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि कुलपति प्रो. वर्मा ने अपने संबोधन में ग्रीष्मकालिन शिविर में अधिक संख्या में प्रतिभागिता दर्ज कराने के लिए ग्वालियरवासियों को धन्यवाद कहा व सभी प्रतिभागियों व उनके अभिभावकों को आवश्यक दिशा-निर्देश बताये। कुलपति प्रो. वर्मा के संबोधन के बाद सभी प्रतिभागीयों ने अपने संबधित खेल क्रीडांगण की ओर प्रस्थान किया।
उल्लेखनीय हैं कि एलएनआईपीई में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद सेंकेड लेफ्टिनेंट शशींद्र सिंह (पूर्व छात्र, वीर चक्र पुरस्कार विजेता) की याद में 45 दिनों का ग्रीष्मकालीन शिविर 7 मई से 22 जून तक के लिए लगाया जा रहा है। इस वर्ष शिविर में कुल 20 विभिन्न खेलों (क्रिकेट, टेनिस, फुटबाॅल, बास्केटबाॅल, स्केटिंग, योग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, भारत्तोलन एवं शारीरिक दक्षता, ऐराॅबिक, जिम्नास्टिक एवं ट्रेम्पोलिन, शारीरिक दक्षता (विशेष), व्हालीबाॅल, एथलेटिक्स, जूड़ो, एडवेन्चर स्पोर्ट्स, हाॅकी, स्क्वैश, रायफलध्पिस्टल शूटिंग, हैण्डबाॅल) व ललित कला और संगीत से एक-एक गतिविधि का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें कुल 2793 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता दर्ज करायी हैं। शिविर रोजाना दो सत्रों सुबह व शाम में चलाया जा रहा हैं। शिविर में हिस्सा लेने वाले छात्रों के अभिभावकों के लिए ग्रीष्मकालीन शिविर के दौरान निःशुल्क योगा व वेलनेस कार्यक्रम भी आयोजित किया गया हैं जिससे कि बच्चों के अभिभावक भी लाभान्वित हो।