वाह पंजाबी परिषद, सेवा की मिसाल
ग्वालियर में सेवा की बात हो तो पंजाबी परिषद का नाम सबसे पहले आता है। बिना किसी प्रचार और शोर शराबा के पंजाबी परिषद विगत १४ वर्षों से रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को शीतल पेयजल पिलाने का कार्य कर रही है।
इस वर्ष भी पंजाबी परिषद अपनी जन सेवा २२ अप्रैल से चारों प्लेटफार्म पर शुरू कर दी है, जो जुलाई माह तक चलेगी। इस जल सेवा कार्य के तहत पंजाबी परिषद से जुडे १५० महिला-पुरूष कार्यकर्ता सुबह १० बजे से सायं पांच बजे तक ग्वालियर के चारों प्लेटफार्म पर आने-जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों को निशुल्क ठंडा पेयजल उपलब्ध कराते हैं।
पंजाबी परिषद के संरक्षक लख्मीचंद ठक्कर ने बताया कि जल सेवा कार्य के तहत वर्फ की १२ सिल्लियां रोज पानी में मिलाई जाती है और ४० पानी की ट्रालियों से शीतल पेयजल का वितरण रेल यात्रियों को किया जाता है। पंजाबी परिषद के मुख्य संरक्षक कुलवीर भारद्वाज और अध्यक्ष अशोक मारवाह की अगुवाई में यह सेवा कार्य इन दिनों नियमित रूप से जारी है।