हादसे का शिकार हुआ हॉपर ड्रेजर जहाज, बचाई गई 13 क्रू मेंबर्स की जान
भारतीय तटरक्षक बलों ने सोमवार तड़के 13 लोगों की जान बचाई. न्यू मंगलौर पोर्ट ट्रस्ट एंकोरेज से समुद्र के बाहर व्यापारी जहाज त्रिदेवी प्रेम (हॉपर ड्रेजर) आज सुबह 2.30 बजे हादसे का शिकार हो गया. डूब रहे जहाज में सवार 13 क्रू मेंबर ने जान बचाने के लिए जीवन नौका का सहारा लिया, जिन्हें भारतीय तटरक्षक जहाज अमर्त्य ने बचाया.इसके साथ ही हॉपर ड्रेजर में सवार सात कर्मियों की खोज के लिए न्यू मंगलौर पोर्ट ट्रस्ट (एनएमपीटी) टग ओशन एस्टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया.
बता दें कि चालक दल के सदस्य ने न्यू मंगलौर पोर्ट ट्रस्ट एंकरेज से समुद्र में ड्रेजर को छोड़ दिया. इसके बाद भारतीय तटरक्षक जहाज अमर्त्य ने उन्हें बेहद खतरनाक मौसम और विषम समुद्री परिस्थितियों में किए गए एक साहसी अभियान में बचाया.
बहरहाल, मरम्मत कार्य के लिए ड्रेजर पर सवार सात अन्य चालक दल के सदस्यों के लिए खोज और बचाव अभियान जारी है.