महाराष्ट्र में राहुल को बड़ा झटका, कांग्रेस छोड़ अजित गुट में आए जीशान

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. अपने पिता बाबा सिद्दीकी की राह पर चलते हुए बेटे और विधायक जिशान सिद्दीकी ने आज शुक्रवार को नेशनल कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) का दामन थाम लिया है. आज ही पार्टी में शामिल हुए और पार्टी ने उन्हें सौगात दे दी है. वह अपने विधानसभा क्षेत्र बांद्रा ईस्ट से ही चुनाव लड़ेंगे. जीशान के खिलाफ शिव सेना (यूबीटी) के कैंडिडेट वरुण सरदेसाई चुनाव लड़ रहे हैं. आपको बता दें कि वरुण शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के चचेरे भाई हैं और वह पार्टी के यूथ विंग को भी संभाल चुके हैं.

एनसीपी (अजित) में शामिल होते ही उन्होंने उद्धव ठाकरे और कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने उद्धव ठाकरे पर सवाल सवाल खड़ा करते हुए कहा, ‘पूर्व में मेरे ऊपर बहुत सारे लोगों ने राजनीतिक मुद्दा उठाया है. मैंने हाल ही में अपना बाप खोया है, मगर लोगों ने उसपर राजनीति की. लेकिन, सबको ऊपर जाकर चेहरा दिखाना है. जब से होश संभाला है, मैं कांग्रेस में था, दुःख कि बात है कि उन्होंने मेरा वैल्यू नहीं किया. कांग्रेस भी बहुत जल्दी समझ जाएगी की शिव सेना और उद्धव ठाकरे क्या हैं?’

जीशान ने कल क्या बोला
विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) में सीट शेयरिंग में बांद्रा ईस्ट शिव सेना (यूबीटी) के सक्ष में चला गया था. इस सीट से पार्टी ने वरुण सरदेसाई को टिकट दे दिया. इसपर गुरुवार को जीशान ने कांग्रेस और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था. उन्होंने ‘एक्स’ पर कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘सुना है, पुराने दोस्तों ने बांद्रा ईस्ट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. साथ रहना कभी उनके स्वभाव में नहीं था. सिर्फ उन्हीं से रिश्ता रखो जो तुम्हें सम्मान देते हों. अब जनता ही फैसला करेगी.

दूसरी लिस्ट
वहीं, एनसीपी ने 7 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है. वहीं, निशिकांत पाटील को इस्लामपुर क्षेत्र से टिकट मिला है. इस लिस्ट में संजय काका पाटील, सुनिल टिंगरे, ज्ञानेश्वर माऊली का भी नाम शामिल है.