साइक्लोन दाना का दिखने लगा असर, बंगाल में भारी बारिश, ओडिशा के समंदर में उठने लगी लहरें
साइक्लोन दाना के आने से पहले, ओडिशा के केंद्रपाड़ा तट पर तेज़ लहरें उठीं, जिसका एक वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया है. चक्रवाती तूफ़ान के तेज़ होने की संभावना है और हवा की गति 120-125 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी और आज रात तक यह ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच पहुंच जाएगा.
IMD ने कहा कि गुरुवार सुबह पश्चिम बंगाल के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश हुई, क्योंकि भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ राज्य के तट और पड़ोसी ओडिशा के करीब पहुंच गया है. चक्रवाती तूफान के शुक्रवार सुबह ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच 120-125 किलोमीटर प्रति घंटे (किमी प्रति घंटे) की रफ्तार से पहुंचने की संभावना है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राज्य सरकार की तैयारियों की समीक्षा की. समीक्षा के बाद उन्होंने कहा कि बुधवार शाम तक पहचाने गए ‘खतरे वाले क्षेत्र’ में रहने वाले केवल 30 प्रतिशत लोगों या लगभग 3-4 लाख लोगों को ही निकाला जा सका है. गुरुवार की सुबह सभी खतरे वाले क्षेत्रों से लोगों को निकालने की प्रक्रिया जारी रहेगी. इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि चक्रवात दाना शुक्रवार की सुबह भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच दस्तक दे सकता है. हालांकि, 24 अक्टूबर की रात से ही चक्रवात दाना के पहुंचने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
बता दें कि चक्रवाती तूफान दाना की वजह से आज से 25 अक्टूबर तक हर ओर अलर्ट है. साइक्लोन दाना का असर पश्चिम बंगाल से लेकर ओडिशा, बिहार और झारखंड तक दिख सकता है. मौसम विभाग ने बंगाल-ओडिशा समेत कई राज्यों में 24-25 अक्टूबर को भारी बारिश होने की संभावना जताई है.