जम्मू-कश्मीर के अखनूर में 3 आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर. अखनूर में सोमवार शाम को सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया। अफसरों ने बताया कि एक आतंकवाद की बॉड मिल गई है। सुबह 7.26 बजे लाइन ऑफ कंट्रोल के पास भट्टल इलाके में इन आतंकियों ने आर्मी एंबुलेंस पर फायरिंग की थी हालांकि इसमें जान-माल का र्को नुकसान नहीं हुआ है। आतंकी फायरिंग के बाद जंगल की ओर भाग गए थे। सेना ने इलाके को घेर सर्च ऑपरेशन चलाया। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया। ससे पहले 24 अक्टूबर को बारामूला में सेना की गाडी पर आतंकियों ने हमला किया था जिसमें 3 जवान और 2 पोर्टर की जान गई थी।
मंदिर में मोबाल ढूंढ रहे थे आतंकवादी
सुरक्षाबलों ने बताया कि आतंकवादी भट्टल इलाके में जंगल से लगे शिव आसन मंदिर में एक मोबाइल ढूंढ रहे थे। उन्हें किसी को कॉल करनी थी। इसी दौरान आर्मी की एंबुलेंस गुजरी और आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आतंकवादी पिछली रात बॉर्डर पार करके अखनूर में आए थे।