भारतीय टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने महाराज बाड़े पर फैंस ने पटाखे छुड़ाये और तिरंगा लहराया

ग्वालियर. भारत की टीम चैम्पियंस ट्रॉफी न्यूजीलैंड छीन रही थी सबसे व्यस्त रहने वाला उस समय ग्वालियर हृदयस्थल महाराज बाडे पर सन्नाटा छाया रहा लेकिन जैसे ही भारतीय टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीत ली तो इस खुशी का इजहार करने के लिये ग्वालियरवासी महाराज बाड़े आ गये इसके बाद क्रिकेट के फेंस ने भारतीय तिरंगे को लहराया और पटाखे चलाये ।
चैम्पियंस ट्रॉफी जीत ली
भारतीय टीम ने फायनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी जीत ली है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में भारतीय टीम ने 252 का टारगेट 49 ओवर में चेंज कर लिया। 9 माह में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा आईसीसी खिताब है। उन्होंनें पिछले साल 29 जून को ही टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था।
रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 76 रन बनाये ।रन चेंज में श्रेयस 48, केएल राहुल नाबाद 34 रन, अक्षर पटेल 29 रन, का अहम रोल रहा। गेंदबाजी में सबसे बड़ा रोल रहा कुलदीप यादव का, जिन्होंने 2 ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर गेम इंडिया के पाले में ला दिया। उन्होंने रचिन रवीन्द्र और केन विलियमसन का पवेलियन भेजा और न्यूजीलैंड से बसे अधिक स्कोर डेरिल मिचेल 63 रन का रहा है।