बिजली कंपनी के इंजीनियर और कर्मचारियों दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, गये थे बिल बकाया वसूलने लौटे एफआईआर दर्ज करा के

भिण्ड़. भीमपुरा गांव में मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जेई सहित अन्य कर्मचारियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीण बिजली बकाया बिल वसूलने आये बिजली कर्मचारियों से नाराज थे। उन्होंने लाठी-डण्डों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।
फूफ थाना टीआई सतेन्द्र राजपूत ने बताया है कि भीमपुरा गांव में रामहेत शर्मा का बिजली कनेक्शन के बाद लम्बे समय से बिल जमा नहीं किया था। शुक्रवार की शाम को बिजली कम्पनी के जेई हेमंत थापक अन्य कर्मचारियों के साथ बिजली बिल वसूली के लिये भीमपुरा गांव गये थे। बकाया बिजली बिल वसूली को लेकर रामहेत शर्मा को यह बात खल गयी और इससे नाराज होकर उसने बिजली कर्मचारियों को गाली-गलौज कर मौके से भगा दिया।
बकाया जमा करने की बात भड़का ग्रामीण
जेई हेमंत थापक ने बताया है कि शुक्रवार को वह अपने साथी कर्मचारियों के साथ बकाया बिजली बिल वसूलने भीमपुरा गांव पहुंचे थे। उपभोक्ता रामहेत शर्मा पर ट्यूबवेल कनेक्शन का 1 लाख 10 हजार रूपये का बिल बकाया था। रामहेत से जब बिल जमा करने के लिये कहा तो वह विवाद करने लगा। टीम द्वारा कार्यवाही की बात कहने पर वदसलूकी पर आ गया।
ऑफिस पर धावा बोल दिया
हाथ में लाठी डंडे लेकर रामहेत के साथ पहुंचे करीब एक दर्जन ग्रामीणों ने टीम को घेर लिया और गाली गलौज करने लगे। हमले के डर से टीम बचते हुए बढ़पुरा होते हुए वासि फूप बिजली कार्यालय पहुंची। करीब 20 मिनट के बाद ही 2 दर्जन से अधिक ग्रामीण कुल्हाडी और लाठी डण्डे लेकर बिजली कार्यालय पर हमला करने के लिये आ गये।
जेई हेमंत थापक बोले
ग्रामीणों ने कर्मचारियों परद हमला कर दिया और अचानक हुए इस हमले में मैं स्वयं जख्मी हो गया। इस दौरान हमारी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक हमलावर भाग गये।
8 लोगों एफआईआर दर्ज
इस मामले में जेई हेमंत थापक की शिकायत पर रामहेत शर्मा, आदेश शर्मा, कुष्णा शर्मा, ज्योतिष शर्मा, कन्हई शर्मा, बॉबी शर्मा, प्रदीप शर्मा, भूरे शर्मा सहित अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट सहित शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।