वन विभाग की रेता माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही में 2400 ट्रैक्टर-ट्रॉली की रेत की नष्ट, आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी

मुरैना. वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में राष्ट्रीय चम्बल अभ्यारण इलाके में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ कार्यवाही की है। ग्वालियर के मुख्य वन संरक्षक एवं वन मण्डल अधिकारी मुरैना सुजीत जे पाटिल के निर्देश पर पिछले 2 दिन भूरा गायकवाड़, अधीक्षक राष्ट्रीय चम्बल अभ्यारण्य, मुरैना के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।
आपको बता दें कि वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने गेम रेंज अम्बाह और वन परिक्षेत्र भिण्ड सामान्य के स्टाफ के साथ मिलकर नगरा घाट पर छापा मार कार्यवाही की है। इस बीच करीब 2400 ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध रूप से डमप की गयी रेत जब्त की गयी और अवैध उत्खनन को रोकने के लिये इस रेत को मिट्टी मिलाकर जेसीबी मशीन की सहायता से नष्ट कर दिया गया।
साथ में रही महुआ थाना पुलिस
इस अभियान में नगरा और महुआ थाना पुलिस ने भी वन विभाग के साथ मिलकर सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस की मदद से अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर शिकंजा कसा गया और आगे भी इस पर लगातार निगरानी रखी जायेगी।
मुख्य वन संरक्षक ग्वालियर एवं वन मण्डलाधिकारी मुरैना ने स्पष्ट किया कि वन विभाग, पुलिस और प्रशासन मिलकर अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ और भी सख्त कार्यवाही करेंगे। लगातार निगरानी रखी जायेगी और जहां भी अवैध खनन होता मिला और वहां तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
कुलियाना घाट पर खोदी खंती
अवैध रेत उत्खनन और उसके परिवहन को रोकने के लिए प्रशासन ने एक और सख्त कदम उठाया। कुठियाना घाट पर अवैध खनन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे मार्गों को बाधित करने के लिए जेसीबी मशीन से गहरे अवरोधक खंती खोदी गईं, जिससे इन मार्गों पर रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य भारी वाहनों की आवाजाही रोकी जा सके।