ग्वालियर फोर्ट अब निजी हाथों में, इंडिगो एयरलाइंस से 5 वर्ष के लिये करार
- March 6 2025

ग्वालियर. किले को अब निजी हाथों में देने की तैयारी हो चुकी है। इसके लिये भोपाल में ग्लोबल इन्वेटर्स समिट में पर्यटन-संस्कृति विभाग ने इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (इंडिगो एयरलाइंस) के साथ MOU किया गया हे।
ठसमें आगा खान कल्चरल सर्विसेज फोरम (एकेसीएसएफ) को शामिल किया है। अभी 5 वर्ष के करार में किले के संरक्षण और सौन्दर्यीकरण होगा और बाद में 5 साल और बढ़ेगा। इसकी फंडिंग इंडिगो एयरलाइंस करेगी और इसका संरक्षण एकेसीएसएफ संरक्षण करेगी।